IPL 2020 MI vs SRH: Krunal Pandya Smashes 20 Off 4 Balls with strike rate of 500| Oneindia Sports

2020-10-04 1

Krunal Pandya had come in to bat in the 20th over after his brother Hardik Pandya was dismissed courtesy a brilliant yorker by Siddarth Kaul. But Kaul managed to nail those yorkers and the all-rounder cashed on it big time.The first delivery that the southpaw faced was a length ball and it was duly slogged over the long-on boundary.
मुबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या उस समय बल्लेबाजी करने आए, जब टीम के 5 विकेट 19.2 ओवर में गिर गए थे। आखिरी की चार गेंदें क्रुणाल पांड्या को खेलने को मिलीं। उस समय टीम का स्कोर 188 रन था, लेकिन अगली चार गेंदों पर क्रुणाल पांड्या ने दो चौके और 2 छक्के जड़े और स्कोर को 200 पार भेज दिया। पांड्या ने महज चार गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए और नाबाद रहे। इसी के साथ उन्होंने आइपीएल में सबसे तेज पारी खेलने का रिकॉर्ड बना दिया।
#IPL2020 #MIvsSRH #KrunalPandya